मनोरंजन

ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कम हो रही कमाई, जानें कैसा रहा बुधवार को हाल

Box Office Brahmastra Report: फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज से पहले बॉयकॉट के निशाने पर भले ही आई हो लेकिन इस मूवी ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को लोग खूब पसंद भी कर रहे है। हालांकि, अब फिल्म की चमक कम होती नजर आ रही। दो हफ्ते के बाद से ही फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बात करें बुधवार की तो बीते दिन भी फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिली।

ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कम हो रही कमाई

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म Brahmastra ने 13वें दिन सिर्फ 3.40 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 227.30 के आसपास पहुंच गया है। वहीं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘सीता रामम’ लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया है।

जानें कैसा रहा बुधवार को हाल

ब्रह्मास्त्र ने अपनी रिलीज के 10 दिन के अंदर वर्ल्ड वाइल्ड 360 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। ब्रह्मास्त्र की कमाई की रफ्तार को देखते हुए अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये फिल्म उन टॉप इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में शामिल होगी, जिन्होंने दुनियाभर में धमाकेदार कमाई की।

Related Articles

Back to top button