
Entertainment News: कोरोना काल का बॉलीवुड पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। फिल्मों को लेकर दर्शक भी कम ही उत्साहित नजर आ रहे है। हालांकि फिल्म बह्मास्त्र की सफलता को देखते हुए एक उम्मीद जगी है कि शायद अब थियेटर में भीड़ पिछले समय की तरह वापिस लौट आए। वहीं बॉलीवुड अब पौराणिक कहानियों की तरफ रुख कर रहा है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘महाभारत’ (Mahabharat) पर फिल्म बनने जा रही है।
700 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म ‘Mahabharat’
कौरवों और पांडवों की कहानी पर आधारित ‘महाभारत’ को पहली बार बीआर चोपड़ा छोटे पर्दे पर लेकर आए थे। अब डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला इसपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आने वाले हैं, साथ ही अगर आप इस फिल्म का बजट सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।
महाभारत करीब 2025 में बनकर होगी तैयार
फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी और वेलकम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोज ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से काम चल रहा है। हालांकि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में कुछ साल और लगेंगे और महाभारत करीब 2025 में बनकर तैयार होगी।
Read Also:- इस पंजाबी सिंगर का हाथ थामकर पार्टी में पहुंचीं शहनाज गिल? वीडियो हुआ वायरल
फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ रुपये
ये फिल्म वैसे तो हिंदी में बनेगी, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा। फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि उनकी फिल्म महाभारत हॉलीवुड की द लॉर्ड ऑफ रिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पॉर्टर को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। तीन घंटे लंबी इस फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।
ये होगी महाभारत की स्टारकास्ट!
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, परेश रावल समेत अन्य को कास्ट किया जाएगा। हालांकि इसमें किसका क्या किरदार होगा, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा एक्टर, कौन सा मायथोलॉजिकल किरदार निभाता है।