Vande Bharat Train: 30 सितंबर से पटरी पर उतरेगी तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Share

रेल मंत्रालय ने सभी रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें  देश की तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन 30 सितंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। हालांकि इस ट्रेन का अब ट्रायल रन अब पूरा हो चूका है। जिसके बाद नई वंदे भारत एक्सप्रेस अब गुजरात पहुंच चुकी है। फिलहाल इस नई वंदे भारत ट्रेन को मुंबई सेंट्रल और गुजरात के बीच चलाया जाएगा। बता दें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने भी एक ट्वीट के जरिये इसके संकेत दिए है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जल्द ही वंदे भारत से अब मुंबई-अहमदाबाद की दूरियां और भी कम करेंगी। हालांकि अहमदाबाद-मुंबई रुट के बीच 9 सितंबर को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था।

मुंबई-अहमदाबाद की दूरियां हुई कम

बता दें ट्रेन ने स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं अहमदाबाद से मुंबई के बीच 492 किमी की दूरी अब महज 5.10 घंटे में तय की गई थी। फिलहाल अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन को सीआरएस मंजूरी मिल गई है। जिसका मतलब अब ये ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से चलने के लिए तैयार है।

साबरमती और कालूपुर में मंगलवार को निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्थलों का दौरा करने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण ने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेन भारत में पूरी तरह से प्रधानमंत्री के विजन से निर्मित है, उसी विजन से डिजाइंड है और बहुत अच्छी उसकी टेस्टिंग की रिपोर्ट हुई है। टेस्टिंग में वंदे भारत ने शून्य से100 किलोमीटर की स्पीड 52 सेकंड में पूरी की है। वहीं 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ट्रेन बहुत स्थिर है।