BiharVideoवायरल

नीतीश के मंत्री ने ऐसे खोली अपने विभाग की पोल, कहा-‘मेरा विभाग में सब चोर, मैं चोरों का सरदार’

बिहार में महागठबंधन सरकार एकबार फिर विवादों में घिर गई है। बता दें इस बार विवाद नीतीश के एक मंत्री का वीडियो वायरल होने के कारण हुआ है। बिहार में चावल घोटाले को लेकर विवादों में आ चुके नीतीश सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कृषि विभाग के अधिकारियों को चोर बता रहे हैं और खुद को चोरों का सरदार कह रहे हैं। सुधाकर सिंह इसके साथ ही महागठबंधन सरकार को लेकर बयान देते हैं।

ये क्या बोले नीतीश के मंत्री?

दरअसल, कृषि मंत्री ने अपनी ही महागठबंधन की सरकार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों पर तंज कसा और कहा कि ‘हमारे विभाग में कई लोग चोर हैं, ऐसे में वे उन चोरों के सरदार हुए’। इसी के साथ मंत्री जी यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि हमारे ऊपर भी कई सरदार हैं। उनके सामने मैं अगर बात रखता हूं तो उन लोगों को लगता है मैं अपनी बात कर रहा हूं। जब मैं कैबिनेट में बोलता हूं तो लगाता है कि यह मेरी निजी समस्या है। लेकिन, आप सबलोग जब मिलकर बोलिएगा तब जाकर कान में तेल डालकर बैठे लोगों तक आवाज पहुंचेगी।

सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार तो बदल गई है, लेकिन है ये वही पुरानी वाली सरकार। उन्होंने ये भी कहा कि लोहिया जी ने ठीक कहा था कि जब ससंद आवारा हो जाए तो जनता को सड़कों पर उतरना चाहिए। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक हजारों लोगों ने देख लिया है। इसी के साथ कई लोगों ने मंत्री जी के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं भी दी है।

Related Articles

Back to top button