मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर Brahmastra करेगी कमाल! फिल्म की एडवांस बुकिंग से टूटा ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड 

Entertainment News: बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर काफी समय से बॉयकॉट चल रहा है। साथ ही ज्यादातर फिल्ममेकर्स को दर्शकों से निराशा हाथ लग रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) लगातार चल रहे फ्लॉप का सिलसिला शायद थाम सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो कम से कम यही संकेत दे रहे हैं। ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी दिलचस्पी भी नजर आ रही है, इसका अंदाजा भी एडवांस बुकिंग को लेकर आ रही रिपोर्ट्स से हो रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर Brahmastra करेगी कमाल!

फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Release Date) को लेकर मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल चलाने वाले कंपनी पीवीआर ने एडवांस टिकट सेल्स का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक ओपनिंग वीकेंड के लिए पीवीआर सिनेमाज में सोमवार तक एक लाख से ज्यादा टिकट बुक किये जा चुके हैं। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितम्बर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है। रणबीर कपूर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग से टूटा ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड 

वहीं कई दिनों से बायकॉट बॉलीवुड और बायकॉट ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के हैशटैग चलाये जा रहे हैं, मगर एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लगता है कि बायकॉट अभियानों का ब्रह्मास्त्र पर कोई असर नहीं है। ब्रह्मास्त्र को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी बवाल मचा हुआ था। ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसकी परिकल्पना अयान मुखर्जी ने की है। इसका पहला भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा है। रणबीर फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर का किरदार शिवा खुद एक अस्त्र है, जिसमें अग्नि की शक्ति है। रणबीर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है।

Read Also:- ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते में आई दरार, 2 महीने के अंदर ही हुआ ब्रेकअप?

Related Articles

Back to top button