Bollywood Industry की सबसे मंहगी फिल्म जल्द ही मचा सकती है धमाल, जानें  कौन सी है ये फिल्म?

Share

फिल्मी दुनिया में बजट की बहुत अहम भूमिका होती है। आम तौर पर लोगों की धारणा होती है कि किसी भी फिल्म के रिलीज होते ही एक्टर्स रातों रात मालामल हो जाते हैं ,लेकिन ये बात सरासर गलत है। कई लोग तो ये भी कहते हैं जितना बड़ा बजट होगा उतनी ही बड़ी सफलता होती है, इस बात में कोई तर्क नहीं है। इसीलिए कह सकते हैं कि फिल्म बजट से ज्यादा स्टोरी पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर लाल सिंह चड्ढा’ बड़े ब़जट होने के बावजूद भी बुरी तरह से पिट गई थी वहीं दूसरी ओर कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था, जबकि वो फिल्म काफी लो बजट की थी। इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ भी काफी सुर्खियों में है। सवाल ये भी उठ रहा है कहीं इतने बड़े बजट की फिल्म का हाल भी लाल सिंह चड्ढा की तरह न हो जाए

कितने बजट की है ये फिल्म है?

इसका बजट   को  सुनते ही आप के भी  होस फाख्ता हो जाएंगे , इस फिल्म का बजट 410 करोड़ है।  मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म इंडियन सिनेमा की  सबसे महंगी  फिल्म है।अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की रिलीज होने के बस 8 दिन बाकी है। गिनती शुरू हो गई है। इस फिल्म में बड़े बड़े अभिनेता शामिल है। अयान मुखर्जी की निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। कहा तो ये भी जाता है  ये फिल्म रिलीज तो 8 दिन बाद होगी लेकिन ये चर्चा में लगभग 8 सालों से है।