बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने ठुकराया फिल्मफेयर नॉमिनेशन, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

Share

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत(Kangana Ranaut) किसी भी मामले में अपने विचार रखने से कतराती नहीं हैं अपने बेबाक अंदाज से सबको चुप कराने वाली कंगना एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं दरअसल एक्ट्रेस को 67वें फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन इस बात पर वो नाराज हो गईं और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं किसी भी भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं।

कंगना ने आवार्ड को बताया भ्रष्ट और अनैतिक

हाल ही में कंगना को 67वें फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसमें बेस्ट एक्टर के लिए रणवीर सिंह को फिल्म 83 के लिए नॉमिनेट किया गया था और कंगना को फिल्म थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया लेकिन वो इस बात से नाराज हो गईं और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं किसी भी भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं।

एक्ट्रेस ने आवार्ड को लेकर जताई नाराजगी

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- ‘मैं हैरान हूं कि फिल्मफेयर वाले मुझे नॉमिनेट कर रहें हैं लेकिन मैं किसी भी भ्रष्ट और अनैतिक आवार्ड का हिस्सा नहीं बनूंगी यह मेरी गरिमा के खिलाफ है और मैंने इस पर मुकदमा करने का फैसला कर लिया है। एक्ट्रेस ने लिखते हुए कहा है कि मुझे फिल्मफेयर की तरफ से कई कॉल आ रहें हैं कि वो मुझे मेरी फिल्म थलाइवी के लिए आवार्ड देना चाहते हैं।

अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं कंगना रनौत

फिलहाल कंगना अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी (Emergency)की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। आपको बता दें एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म को भी मणिकर्णिका की तरह खुद ही डायरेक्ट कर रहीं हैं फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कंगना ये फिल्म सिनेमा घरों में 25 जून 2023 यानि की अगले साल रिलीज होगी।