Hrithik Roshan के Zomato एड पर मचा बवाल, पुजारियों ने की कंपनी और एक्टर से माफी की मांग

बॉलीवुड के क्रिश यानि ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) विवादों में घिर गए हैं दरअसल इन दिनों वो ऑनलाइन फूड डिलवरी Zomato कंपनी का ऐड कर रहें हैं लेकिन इस विज्ञापन को करते समय उनसे एक धार्मिक भूल हो गई दरअसल ऋतिक ने इस ऐड में ये कहा कि मुझे भूख लगी थी तो मैनें उज्जैन महाकाल से थाली मंगाली जिसको सुनकर मंदिर के पुजारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि इसके बारे में पूरी डिटेल्स।
ऐड को लेकर विवादों में घिरे ऋतिक रोशन
हाल ही में ऋतिक Zomato के ऐड को लेकर विवादों में घिर चुकें हैं। दरअसल पूरा मामला ये है कि उन्होनें इस ऐड में उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र किया है जिसकी वजह से इस ऐड पर धार्मिक भावनाओं का आहत पहुंचाने का आरोप लग चुका है। उन्होनें इस ऐड में कई छोटे-बड़े शहरों का नाम लिया है और कहा है कि ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।
ऋतिक के इस ऐड पर पुजारियों ने किया विरोध
एक्टर के इस ऐड से उज्जैन महाकाल के पुजारियों ने विरोध करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। पुजारियों ने कहा कि उनको धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
मंदिर के पुजारियों ने कंपनी के साथ साथ ऋतिक रोशन की चिंता बढ़ाई
पुजारियों ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कंपनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज खाने की ऑनलाइन डिलीवरी करती है, उन लोगों को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए वरना पुजारी संघ की ओर से पुलिस में शिकायत की जाएगी। पुजारियों का कहना है कि कंपनी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैं कंपनी ने माफ़ी