
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ में सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं दर्शक उनकी कैमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन जितना पसंद करते हैं उतना ही ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी लोगों को खूब भाती है। खबरें ये भी सामने आती हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनो ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया लेकिन एक बार फिर दोनों ने कुछ ऐसा किया जिससे अफवाओं का बाज़ार एक बार फिर तेजी से गर्म हो चुका है।
देश के आजादी पर्व पर एक्ट्रेस ने शेयर किया सस्पेंस भरा वीडियो
देश के आजादी पर्व पर एक्ट्रेस कियारा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो साड़ी पहने हुए प्यारी से मुस्कान के साथ नजर आ रहीं हैं लेकिन इस वीडियो में एक सस्पेंस ये भी है कि कियारा के आगे जो तिरंगा फहरता नजर आ रहा वो फहरा कौन रहा है क्योंकि शख्स के केवल हाथ नजर आ रहें हैं। आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) हैं।
कियारा ने सिद्धार्थ को वीडियो से किया क्रॉप
कियारा ने वीडियो शेयर करते समय सिद्धार्थ को वीडियो से क्रॉप कर दिया तो वीडियो में आप देख सकते हैं कि केवल उनके इसमें हाथ नजर आ रहें है लेकिन सिद्धार्थ ने इस पर पोल खोलते हुए कमेंट किया ‘थैंक्स फॉर कटिंग मी।‘ इस पर कियारा आडवाणी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘तुम्हारे हाथ अभी भी इसमें नजर आ रहे हैं।’ बस फिर क्या था, दोनों के फैंस को पता चल गया कि वह शख्स कोई और नहीं खुद सिड ही हैं।
फैंस के कमेंट की सोशल मीडिया पर लगी झड़ी
कियारा ने सिद्धार्थ को छुपाने की लाख कोशिश की लेकिन सिद्धार्थ ने कियारा की पोल खोल दी है और कमेंट करते हुए कहा ‘थैंक्स फॉर कटिंग मी।‘ इसके बाद फैंस की सोशल मीडिया पर झड़ी लग गई। एक यूजर्स ने कियारा को कमेंट करते हुए लिखा- कि आपने सिड को क्यों नहीं दिखाया एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सिड को भी दिखा देते ना।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, साथ में देखो कौन है सिद्धार्थ मल्होत्रा।