मनोरंजन

The Kapil Sharma Show: अगर आप भी बनना चाहते है कपील शर्मा शो का हिस्सा, तो ऐसे करें अप्लाई

The Kapil Sharma Show के बारे में सब जानते हैं। इस शो पर कपील शर्मा और उनके को स्टार्स मजेदार कॉमेडी करते हैं।
शो पर कई बड़े-बड़े हस्तियों को भी बुलाया जाता है जिससे यह शो और भी मजेदार होता जा रहा है। एक लंबे ब्रेक के बाद शो वापस आ रहा है। कपिल शर्मा की टीम की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें ऐलान किया है कि ‘भारत का मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ वापस आ रहा है और अब इस परिवार में नए सदस्य भी शामिल होंगे।

तो अगर आप भी कपिल शर्मा की तरह कॉमेडी की दुनिया में फेमस होना चाहते हैं तो इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं और वो जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आप भी अच्छी कॉमेडी करते हैं तो शो में अप्लाई कर सकते हैं। वहीं ज्यादातर फैंस की अब भी यही डिमांड है कि शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर को वापस लाया जाए।

The Kapil Sharma Show के नए सीजन को पहले से भी ज्यादा धमाकेदार और मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स की नई एंट्री करवा रहे हैं। शो में कुछ और पॉपुलर कॉमेडियन को जोड़ा जाएगा, फिलहाल अब कपिल शर्मा की टीम की तरफ से इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है। मेकर्स की तरफ से ऐसे कॉमेडियन्स की प्रोफाइल मांगी गई हैं, जो अपनी कॉमेडी से लोगों को जमकर हंसाने का हुनर रखते हों।

बता दें कपिल शर्मा जब भी वापसी करतें हैं तो कुछ नए फ्लेवर्स के साथ एंट्री करते हैं। इस बार वो फ्रेश टैलेंट को मौका देने के फेवर में हैं। शो के मेकर्स की तरफ से ऐसे कॉमेडियन की प्रोफाइल मांगी गई हैं, जो अपनी कॉमेडी से लोगों को जमकर हंसाने का हुनर रखते हों।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/kapils-comedy-magic-ready-to-return-once-again-know-when-the-kapil-sharma-show-will-come/

Related Articles

Back to top button