Biharराज्य

बिहार में साप्ताहिक छुट्टी में बदलाव को लेकर मचा बवाल, 100 स्कूलों में रहती है जुमे के दिन छुट्टी

बिहार के स्कूलों में छुट्टी को लेकर नियमों के उल्लंघन की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी होनी थी रविवार को लेकिन हो रही थी शुक्रवार को,  क्योंकि यहां स्कूल नियमों को ताक पर रखकर मजहब के हिसाब से चलाए जा रहें हैं। ये खबर बिहार के सीमांचल की है जहां कटिहार के एक स्कूल में छुट्टी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी खुद मजहब की पैरवी करते हुए कह रहे हैं कि स्कूल में मुस्लिम छात्रों की संख्या अधिक है। इसलिए छुट्टी के दिन में बदलाव किया गया है। हालांकि ये खबर सोशल मीडिया पर धुएं की तरह वायरल भी हो रही है।

सीमांचल के स्कूलों शुक्रवार को छुट्टी को लेकर छिड़ा बवाल

खबरों के अनुसार सीमांचल के चार प्रमुख जिले किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में करीब 500 सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी दी जाती है। इस बारे में शिक्षकों का कहना है कि स्थानीय लोगों और मुस्लिम नेताओं के दबाव में यह फैसला लिया गया है। इन जिलों में मुस्लिम आबादी 30 से 70 फीसदी तक है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो सीमांचल के चार जिलों के करीब 500 सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी रहती है। ये स्कूल प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं। अररिया का जोकिहाट ब्लॉक में सबसे ज्यादा 244 स्कूलों में से करीब 229 स्कूलों में शुक्रवार के दिन छुट्टी रहती है।

एक्शन मोड में आई सरकार

छुट्टी में हुए बदलाव का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। इसी सिलसिले में शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इसके साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छुट्टियों का आधार मजहब नहीं होना चाहिए। स्कूल धर्म से नहीं समान नियम और शिक्षा के आधार पर चलने चाहिए।

रिपोर्ट: निशांत

Related Articles

Back to top button