
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल में शादी की थी। उनकी शादी को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने हाल ही में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट किया है। आलिया की अनाउंसमेंट पर जहां फैंस, परिवार वाले और दोस्तों ने उन्हें खूब बधाई दी। तो वहीं कुछ लोगों ने आलिया के शादी के बाद जल्दी प्रेग्नेंट होने पर उन्हें जमकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर हुआ तैयार, प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगा उपहार, जानिए कौन सा है ये प्रोजेक्ट
कहा तो ये भी जाता है कि लोगों को यह भी शंका थी कि एक्ट्रेस अभी अपने करियर के पीक पर हैं तो इतनी जल्दी मां बनने का फैसला उन्होंने क्यों लिया। अब आलिया ने उस ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा आलिया ने कम उम्र में मां बनने पर भी अपनी बातें मीडिया से साझा की हैं।
ट्रोलिंग पर आलिया ने दिया करारा जवाब
मीडिया से बात करते हुए आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद ट्रोल किए जाने पर कहा कि ‘अगर कोई सेलिब्रिटी महिला कुछ भी करती है तो उसे हेडलाइन बना दिया जाता है। फिर चाहे वह मां बनती है, या किसी नए शख्स को डेट कर रही हो या फिर वह मैच देखने जाती है या छुट्टी पर। ये’ एक अच्छे समाज की परिभाषा नहीं है
कम उम्र में मां बनने पर खुलकर सामने आई आलिया
आलिया ने कम उम्र में मां बनने पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना जानती हूं। वैसे भी कभी-कभी आप कुछ प्लान नहीं करते हैं बल्कि सब अपने आप हो जाता है।’
आलिया ने इसी कड़ी में यह भी कहा कि वह खुश हैं कि लोगों का नजरिया अब बदल रहा है। वह कई आर्टिकल्स पढ़ती हैं जो उनके सपोर्ट में होते हैं। अब कुछ लोग लिखते हैं कि ये उसकी च्वाइस है तुम्हें क्या फर्क पढ़ता है। इसी कड़ी में आलिया ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय बदल गया है और हमें फालतू की बातें और लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। और केवल अच्छे लोगों की बातें सुनकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: तकनीकी खामियों के कारण स्पाइसजेट पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 50% उड़ानों के संचालन का दिया आदेश
रिपोर्ट:निशांत