मनोरंजन

सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते को लेकर खूब ट्रोल हो रहे ललित मोदी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

आइपीएल के फाउंडर ललित मोदी और बॉलिवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने अफेयर को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। जहां एक ओर कुछ इस रिश्ते को उनका आपसी मसला बता कर सपोर्ट कर रहे है, तो वहीं कुछ लोग ट्रोल कर रहे है। अब इस पर ललित मोदी का रिएक्शन सामने आया है। हाल ही में ललित मोदी ने एक पोस्ट के जरिए मीडिया और उनपर मीम्स बनाने वालों पर तंज कसा है।
ललित मोदी ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक कार्टून पिक्चर शेयर की है, जिसमें चार अलग-अलग खबरें दिखाई दे रही है। इन चार फोटो में से एक खबर ललित और सुष्मिता सेन के डेटिंग की खबरें भी है। अब इस पोस्ट पर ललित मोदी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक कोट शेयर करते हुए लिखा है,’ जो लोग ऐसा नहीं कर सकते उन्हें ऐसा करने वालो को डिस्टर्ब भी नहीं करना चाहिए।

मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं- सुष्मिता सेन

वही कुछ दिन पहले सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बीतों दिनों में मेरा नाम गोल्ड डिगर दौलत की लालची कहकर सोशल मीडिया पर काफी उछाला जा रहा है। मेरी जमकर आलोचना की जा रही है। लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं। मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं।’

हमारी केमेस्ट्री अच्छी है: ललित मोदी

बता दें अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर टारगेट होने पर ललित मोदी ने पोस्ट साझा कर लिखा है कि, “हम आज भी शायद उसी दौर में रह रहे हैं जहां दो लोग दोस्त नहीं बन सकते। जब दो लोगों की केमेस्ट्री अच्छी है तो चमत्कार होना लाजमी है। जियो और औरों को भी जीने दो”

Related Articles

Back to top button