
अब इसके बाद फिर से बॉलीवुड से खबर सामने आई है कि कटरीना कैफ Katrina Kaif और उनके पति विकी कौशल Vicky Kaushal को जान से मारने की धमकी मिली है। सुपरस्टार जोड़ी को ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात शख्स ने दी है। इसके बाद दोनों ने मुंबई पुलिस को पूरा मामला दर्ज करा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस का आरोप है इस अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी कैटरीना कैफ को इंस्टाग्राम पर स्टॉक कर रहा था और उसने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर ही धमकी का मैसेज भेजा था। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बॉलीवुड पर बीते कुछ समय से इंडस्ट्री के टॉप एक्टरों पर धमकियों के मामले लगातार सुनने में आ रहें हैं यूं तो अक्सर बॉलीवुड के गलियारों से एक्टरों को मारने की धमकी के मामले सामने आते रहते हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। सलीम खान को बांद्रा में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी जिसमें सलमान और उनका हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा, जिनकी हत्या मई में कर दी गई थी।
बता दें Katrina-Vicky बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं, जिन्होंने बीते साल ही 9 दिसंबर को जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें दोनों की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। कटरीना की अपकमिंग फिल्मों में मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत, जी ले जरा शामिल हैं। वहीं विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा, द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज होगी।