फर्रुखाबाद: कर्ज में डूबे हलवाई नें बेटी समेत खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, दोनों की हुई मौत

फर्रुखाबाद: जिले में कर्ज में डूबे हलवाई नें आखिर वह फैसला किया जिसका किसी को भी अंदाजा नही था। गुरुवार सुबह उसने अपने कमरें में बेटी की पीठ (Farrukhabad Murder) में गोली मार उसे मौत की नींद सुला दिया उसके बाद अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पंहुची पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी।
कर्ज में डूबे हलवाई नें बेटी समेत खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव याकूतगंज के मोहल्ला पसार गड्डा निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार राजपूत पुत्र बाबूराम राजपूत हलवाई का कार्य करता था। वह पहले गाँव में ही मिठाई की दुकान रखता था। उसके बाद उसने कन्नौज में अपनी मिठाई की दुकान खोली। वह दुकान भी अधिक कर्ज होने के चलते बीते दो महीने पूर्व बंद कर घर आ गया था और वह घर पर ही रहता था। पता चला है कि प्रमोद जुआ खेलने का आदि था। जिसमे उनके ऊपर लगभग लाखों रूपये कई लोगों का कर्ज हो गया था। प्रमोद अपने घर में दूसरी मंजिल पर रहता था। गुरुवार को उसने मानसिक तनाव में आने पर कमरें में पहले अपनी 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान के पीठ में तमंचे से गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
कमरे के गेट के पास खुद के सिर में मार ली गोली
पुत्री को मौत के घाट उतारने के बाद उसने कमरे के गेट के पास खुद के सिर में गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी मिथलेश घर में नहा रही थी जब वह कमरें में पंहुची तो उसकी चीख निकल गयी। उसकी पुत्री और पति के शव कमरें में रक्त रंजित पड़े थे। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन एकत्रित हो गये। जिसके बाद उनके शवों को उठाकर नीचे आंगन में रखा गया। मृतक के सबसे छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि प्रमोद की पुत्री मुस्कान गाँव के निकट एक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी। लेकिन सुबह उसे प्रमोद ने स्कूल नही जाने दिया।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ जेपी पाल, याकूतगंज चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और तमंचा कब्जे में ले लिया।