Transformation हो तो ऐसा, अदनान सामी का नया लुक देख फैंस हुए हैरान

बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार अदनान सामी अपनी बेहतरीन आवाज और बेहतरीन गानों के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बता दें अपने दौर में एक से बढ़कर एक गाने को अपने सुरों से सजाने वाले अदनान अपने गानों के साथ आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फिर से चर्चाओं में आ चुके हैं। ऐसे में बता दें इस सिंगर ने मालदीव से एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें सामने आई इन तस्वीरों में उनका लुक पहले से काफी बदला हुआ नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही उनका पोस्ट अब इंटरनेट पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया हैं। हालांकि उनके फैंस भी इस नए लुक को देख हैरान रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: 25 जून 1983, भारतीय क्रिकेट टीम ने 39 साल पहले आज के दिन लहराया था लॉर्ड्स में तिरंगा
अदनान ने करीब 160 किलो वजन घटाया
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अदनान बेहद ही हैंडसम नजर आ रहे हैं। बता दें अपनी आवाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके साथ ही वो अक्सर चर्चा में बने हुए भी रहते है। हालांकि जब उन्होंने अपना 160 किलो वजन घटाया था, तब सबकी नजरें अदनान सामी के ऊपर टिक गई थीं। बता दें 2006 तक अदनान सामी का वजन बढ़कर 230 किलो हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने वजन को घटाने पर जोर दिया। इसके साथ ही अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के बीच अदनान करीब 160 किलो वजन कम किया था।
हालांकि अपने इस अवतार में सिंगर बड़े-बड़े हीरोज को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब गायक का वजन काफी बढ़ा हुआ था। लेकिन अपने बढ़े हुए वजह के साथ ही अदनान बेहद प्यारे लगते थे। लेकिन उनका यह मोटापा उनके लिए काफी समस्याएं पैदा कर रहा था। ऐसे में अब सामने आई उनकी फोटोज देख फैंस उन्हें अब पहचान भी नहीं पा रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, जबरदस्त बदलाव।’
यह भी पढ़ें: