Manali Murder Case : अवैध संबंध बनाना प्रेमी जोड़ों को पड़ा भारी, पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Share

नई दिल्ली। पर्यटन नगरी मनाली के निजी होटल में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद खुद पर भी गोली चला दी। इस सनसनीखेज वारदात में प्रेमी और पति दोनों की मौत हो गई है। जबकि महिला के बाजू में गोली लगी है। वह अस्पताल में दाखिल है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं जो मनाली में होटल का कारोबार कर रहे हैं।

महिला भी होटल कारोबारी बताई जा रही है और मनाली में उसने होटल ले रखा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। कुल्लू से पुलिस अधीक्षक भी मनाली पहुंच रहे हैं। डीएसपी हेमराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। जब गोली चलने की आवाज सुनी तो होटल स्टाफ घटनास्थल की ओर दौड़ा। मौके पर खून से लथपथ दो लोग और एक महिला फर्श पर पड़ी थी। तीनों के आपस में परिचित होने और कारोबारी संबंध होने के चलते आपसी लेनदेन और अवैध संबंध की दिशा में भी पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर ये तीनों एक स्थान पर किस सिलसिले में मिले थे और बात गोली चलने तक कैसे पहुंच गई।