फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, जल्द ही 100 करोड़ क्लब में लेगी एंट्री

Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) लोगों को खूब पंसद आ रही है। फैंस से इस मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग में कार्तिक आर्यन का जिग जैग स्टेप काफी फेमस हो गया है। दर्शकों के बीच ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म की कमाई अभी भी जारी है और अब यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
Read Also:- Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें कैसी है कार्तिक की भूल भुलैया
Bhool Bhulaiyaa 2 बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर अनीस बज्मी की बनाई भूल भुलैया 2 के सांतवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरूवार को 7.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 92.05 करोड़ रुपये हो गई है। भूल भुलैया 2 साल 2007 में आई भूल भुलैया का सीक्वल है। इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे और उन्होंने उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 82.8 करोड़ रुपये रही थी।
100 करोड़ से दो कदम दूर भूल भुलैया 2
Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी ,तब्बू और राजपाल यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि लोगों के रिएक्शन इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। भूल भुलैया 2 में साफ देखा जा सकता है कि आपको सस्पेंस, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का भयंकर तड़का देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की यह सबसे सफल फिल्म साबित होगी।