
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी और हरियाणा की जान सपना चौधरी अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। अभी हाल ही में हरियाणवी क्वीन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया हैं। जिसमें वह अपने सबसे छोटे फैन को मिलवाती नजर आ रही हैं। वीडियो में बच्चे का डांस देख कर सपना बच्चे की जमकर तारीफ कर रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
छोटे फैंस का अंदाज निराला
बता दें सपना चौधरी इन दिनों अपने पति के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं। बीते दिनों उन्होंने पति के साथ एक बेहद ही रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया था। तो वहीं अब उन्होंने अपने सबसे छोटे फैंस का वीडियो शेयर किया है। दरअसल वीडियो में एक बच्चा है जो सपना चौधरी के गाने पर डांस कर टूरिस्टों का मनोरंजन करता है। सपना ने जैसे ही इस बच्चे को अपने गानों पर डांस करता हुआ पाया तो उस बच्चे की वीडियो बनाने से अपने आप को रोक नहीं पाई। उसके बाद बच्चे ने सपना के मोस्ट पॉपुलर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर जमकर डांस भी करके दिखाया। जिसकी तारीफ सपना के पति वीर भी करते थक नहीं रहे थे।
सोशल मीडिया पर बच्चे को मिल रहा जमकर प्यार
इतना ही नहीं सपना बच्चों की बातों से इतना इम्प्रेस्ड हो जाती हैं की वह उसे गले लगा लेती हैं। सपना के फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- रियल क्वीन तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट कर कहा- आपके जैसा कोई नहीं सपना। बता दें की सपना चौधरी इन दिनों अपने गाने गोरी नाचे को लेकर भी जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।