हनुमान चालीसा विवाद: शिवसैनिकों ने मुझे जबरन घर के अंदर बंद किया- नवनीत राणा

Share

महाराष्ट्र (Maharastra) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा गरमा गया है।

सांसद नवनीत राणा
Share

हनुमान चालीसा विवाद: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति और भी और गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा कर रहे है।

शिवसैनिकों ने मुझे जबरन घर के अंदर बंद किया- नवनीत राणा

सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना पर आरोप लगा रही है कि, कहा- शिवसैनिकों ने मुझे जबरन घर के अंदर बंद किया है। नवनीत राणा ने कहा कि कोई हमला होता है या व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। हमें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है।

दरअसल अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था। इस ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा किया। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। वहीं नवनीत राणा ने अपने घर से एक वीडियो के जरिए कहा कि वो जरूर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी।

हमें कोई नहीं रोक सकता- नवनीत राणा

शिवसैनिकों के हंगामे के बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो हनुमान चालीसा पाठ करेंगी, हमें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे घर के बाहर शिवसैनिकों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।’

वहीं, हालात की गंभीरता के मद्देनजर सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राणा दंपति ने सरकार पर परेशान करने समेत कई आरोप लगाए हैं। 

बता दें महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा शुरू किए गए हनुमान चालीसा विवाद में अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी कूद गईं हैं और यह लड़ाई अब उद्ध ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गई है। शिवसेना कार्यकर्ता राणा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अजान हो या हनुुमान चालीसा, इस शहर में लाउडस्पीकर बजाने के लिए पुलिस से लेनी होगी इजाजत