बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

घट रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए कुल 2,503 नए मामले, जानें मौत का आकंड़ा

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,503 नए मामले आए, 4,377 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,93,494 सक्रिय मामले: 36,168 कुल रिकवरी: 4,24,41,449 कुल मौतें: 5,15,877 कुल वैक्सीनेशन: 1,80,19,45,779

पिछले 24 घंटों में आए कुल 2,503 नए मामले

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना के कुल मामले: 2,20,974 सक्रिय मामले: 3,220 कुल डिस्चार्ज: 2,17,083 कुल मृत्यु: 671

जानें मौत का आकंड़ा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,32,232 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 77,90,52,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button