Russia Ukraine War Live: नीचे तोप के गोले, ऊपर मिसाइल, खारकीव में अस्पताल तबाह, कीव में भी बड़ा धमाका

रूस और यूक्रेन में युद्ध अब चरम सीमा पर पहुंच गया है. रूस ने खारकीव में फिर हमला किया है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल हमला आवासीय क्षेत्र में किया गया. इस हमले में अस्पताल भी चपेट में आ गया. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी ख़बर आ रही है. उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में भी धमाका हुआ है.
एक भारतीय छात्र की मौत
इससे पहले मंगलवार को खारकीव में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. भारतीय छात्र नवीन कर्नाटक का रहने वाला था. वह खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार को भी रूस ने यूक्रेन के खारकीव में रॉकेट हमला किया था. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने बताया था कि इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई.
खारकीव में रूस की सेना रविवार को दाखिल हुई थी. इस दौरान रूसी सेना ने जमकर फायरिंग भी की थी. इस दौरान यूक्रेन के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की थी. अब मंगलवार को भी खारकीव में रूस ने तबाही मचाई है.
खारकीव की सड़कों पर घूम रहे रूसी सैनिक
यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में प्रवेश कर लिया है. ये लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है. क्योंकि रूसी सैनिक हथियार लेकर खारकीव की सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां हालात काफी भयावह हो चुके हैं.
1654 में स्थापित हुआ था खारकीव
आपको बता दे कि, खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. 1654 में स्थापित खारकीव, यूक्रेन का पहला शहर है जहां सोवियत सत्ता की घोषणा की गई और सोवियत सरकार का गठन हुआ. दिसंबर 1919 से जनवरी 1934 तक, खारकीव यूक्रेनी सोवियत समाजवादी गणराज्य की पहली राजधानी थी, जिसके बाद राजधानी बदलकर कीव में स्थानांतरित हो गई.