बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

भारत में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटों में आए 13,405 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,405 नए मामले आए, 34,226 रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले: 1,81,075 कुल रिकवरी: 4,21,58,510 कुल मौतें: 5,12,344 कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441 दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98%

लगातार गिर रहा भारत में कोरोना का ग्राफ

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1,675 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 की मौत हुई। Corona के कुल मामले: 2,07,994 सक्रिय मामले: 9,628 कुल डिस्चार्ज: 1,97,720 कुल मृत्यु: 646

Covid 19 से पश्चिम बंगाल में 1,286 लोग डिस्चार्ज

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 200 नए मामले सामने आए, 1,286 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की कोरोना से जान गई। कोरोना के सक्रिय मामले: 4,443 कुल मामले: 20,13,553 कुल डिस्चार्ज: 19,87,967 कुल मौतें: 21,143

तमिलनाडु में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत

कोरोना वायरस के तमिलनाडु में 788 नए मामले सामने आए, 2,692 लोग डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 सक्रिय मामले: 14,033

Related Articles

Back to top button