Haryana: सीएम मनोहर लाल की प्री बजट बैठक, बोले- जल्द होंगे पंचायत चुनाव

सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने पंचायत विभाग के साथ प्री बजट बैठक की और बैठक के बाद सीएम ने बयान देते हुए कहा कि आज सभी जिलों के CEO जिला परिषद और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बुलाए गए है. जिसके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
सीएम मनोहर लाल का कहना है कि BJP-JJP सरकार ने पहले ही इंटर डिस्ट्रिक काउंसिल बनाकर पंचायतों के अधिकार बढ़ाए हैं. आज उस काउंसिल के काम का भी रिव्यू किया गया है और बहुत सारे सुझाव बजट के लिए आए हैं. साथ ही पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार केवल रिकमेंडेशन कर सकती है,फैसला पंचायतों को ही करना होगा.
वहीं, CM Manohar Lal ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि मामला अभी कोर्ट में है और उम्मीद है कि जल्द पंचायत चुनाव होंगे. अगर चुनाव में देरी होती है तो एक कमेटी बनाने का सुझाव आया है जो अधिकारियों के साथ मिलकर पंचायतों के काम कराने में परामर्श देगी.
इसके अलावा सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि IIT की टीम गुरुग्राम में हुए हादसे की जांच कर रही है. इसके अलावा भी जितनी शिकायतें आई हैं उन सभी की जांच कराई जाएगी. साथ ही गलत रजिस्ट्री की शिकायतों की भी जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.
आगे सीएम ने कहा कि NGT ने NCR में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाई है. 1 अप्रैल से 10 साल पुराने डीजल ऑटो गुरुग्राम में नहीं चलेंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर वाहन चालकों को 80,000 रुपए तक का लाभ दिलाएंगे.