
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा, पिछले दिनों उनके घर के आसपास असमाजिक तत्वों ने हंगामा कर उनके जान से मारने की धमकी दी थी।
उन्होंने पत्र में इन्हीं सब कारणों की वजह से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की। तेज प्रताप यादव के पटना स्थित निवास पर उस वक्त हंगामा हो गया था जब कुछ असमाजिक तत्वों ने वहां मारपीट की थी।