ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट एसके सुपियान को सूप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

चुनाव एजेंट एसके सुपियान
Share

सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट एसके सुपियान को अग्रिम जमानत दे दी। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 फरवरी को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 20 जनवरी को सुपियान की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी। इससे पहले इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की सुपियान की याचिका खारिज कर दी थी।

बता दें कि सीबीआई नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के बाद हुई एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने सुपियान को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था।