Haryanaराज्य

Haryana: सीएम की प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक, परियोजनाओं का PERT चार्ट तैयार करने का निर्देश

चंडीगढ़ में सोमवार को सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्रमुख सचिवों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में 6 प्रमुख विभागों की 100  करोड़ रुपये से अधिक की 21 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई. जिसमें जानकारी दी गई कि अधिकतर परियोजनाएं इस वर्ष के दौरान पूर्ण होंगी.

PERT तैयार करने का निर्देश

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों को प्रत्येक परियोजना का PERT चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे परियोजना को गति मिले. साथ ही प्रदेश में विकास को गति देने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज की निर्माण गति की समीक्षा करने के लिए अलग- अलग मॉनीटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए.

विकास के लिए प्रतिबद्ध- सीएम

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि राज्य में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश सरकार हर विभाग के साथ विकास की प्लानिंग तैयार कर रही है. नर्सिंग की गुणवत्ता में सुधार के लिए नर्सिंग कॉलेज की मैपिंग करने के भी निर्देश दिए हैं. जिससे प्रदेश को खुशहाल रखने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button