राजनीति

Goa में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान

गोवा में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. मतदान से पहले गोवा में बीजेपी को कई बड़े झटके लगे है. दो दिन पहले पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया और चुनाव में निर्दलीय लड़ने की बात कही.

अब उत्पल पर्रिकर के बाद पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.  लक्ष्मीकांत पार्सेकर का कहना है कि मैं बीजेपी का कई सालों तक सदस्य रहा हूं. लेकिन मुझे कभी भी वो तवज्जो नहीं दी गई. अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता हूं. मैं इस चुनाव में निर्दलीय लड़ने जा रहा हूं. कुछ दिनों में मैं औपचारिक घोषणा भी कर दूंगा.

दूसरी ओर, पणजी से उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उत्पल पर्रिकर का कहना है कि अब समय आ गया है कि, मैं अपने पिता जी के सिद्धांतों को आगे लेकर जाऊं. मैंने पार्टी को समझाने का प्रयास किया था कि, मेरे साथ कार्यकर्ताओं का समर्थन है लेकिन, पार्टी ने मेरी एक बात नहीं मानी, जिसके बाद पार्टी को अलविदा कहने का समय आ गया है.

Related Articles

Back to top button