बीजेपी से निकाले जाने के बाद रो पड़े हरक सिंह, बोले- कांग्रेस में जाने का प्लान नहीं था, लेकिन…

हरक सिंह रावत को बीजेपी ने मंत्रिमंडल और पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है। अब हरक सिंह का कहना है कि उनकी नाराजगी वर्षों की उपेक्षा की वजह से थी। उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस में शामिल होने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन बीजेपी ने इस पर ओवररिएक्ट किया।
हरक सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर हमारा पार्टी के साथ कुछ मतभेद था। लेकिन यह मतभेद इतने गंभीर नहीं थे कि मैं कांग्रेस से बातचीत करने लगता। हालांकि यह बात सच है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुझसे कई बार संपर्क किया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता चाहते थे कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करूं लेकिन यह मेरा प्लान नहीं था। भाजपा ने सोशल मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स को देखकर ओवररिएक्ट किया। प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली बुलाया था। लेकिन उनसे मुलाकात के पहले ही उन्होंने यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय ले लिया।
सोमवार को भाजपा से निष्कासन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रो पड़े और बीजेपी के खिलाफ तीखे तेवर भी दिखाए। हरक सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार आ रही है। जो नहीं भी आनी थी, अब पूरी तरह आ रही है। मैं कांग्रेस से बात करूंगा। कांग्रेस में जाऊंगा। नहीं तो कहीं नहीं जाऊंगा। बिना शामिल हुए भी काम करूंगा। निस्वार्थ काम करूंगा।