
अभिषेक करिश्मा का रिश्ता: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abishek Bachchan) और अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अब एक-दूसरे से काफी दूर हैं। एक समय दोनों की सगाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई हुई थीं, तब उनके फैंस में काफी खुशी थी। लेकिन जल्द ही उन खुशियों को ग्रहण लग गया। हालांकि एक समय अभिषेक और करिश्मा का रिश्ता काफी पॉपुलर था।
बच्चन परिवार और कपूर खानदान के बीच उस वक्त कुछ भी ठीक नहीं था, जब अभिषेक करिश्मा का रिश्ता टूटा था। बच्चन परिवार और कपूर खानदान ने इसके पीछे की वजह पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली थी। हालांकि मीडिया में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई (Abhishek Karishma Engagement) टूटने को लेकर अलग-अलग दावे किए गए थे।
मुंबई: अमिताभ बच्चन के घर का ये शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, BIG B ने दी खुद दी जानकारी
ऐसा ही एक दावा था कि करिश्मा की मां बबीता (Babita Kapoor) ने अमिताभ बच्चन के सामने कुछ ऐसी शर्तें रख दी थीं जिसे बच्चन परिवार ने मानने से ही इनकार कर दिया था। जिसके बाद बच्चन परिवार और कपूर खानदान में इस रिश्ते को लेकर खटास आ गई थी।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बबिता अपनी बेटी करिश्मा का आर्थिक पक्ष मजबूत देखना चाहती थीं। उन्होंने बच्चन परिवार से कहा था कि वे अपनी प्रॉपर्टी का एक बड़ा हिस्सा अभिषेक बच्चन के नाम कर दें। हालांकि इस बात पर बच्चन परिवार ने साफ मना कर दिया था। बबिता चाहती थीं कि शादी के बाद बेटी को आगे चलकर किसी तरह की फायनेंशियल प्रॉब्लम न हो।
कहा ये भी जाता है कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) चाहती थीं कि शादी के बाद करिश्मा कपूर एक्टिंग के अपने करियर को अलविदा कह दें। यह शर्त करिश्मा कपूर को भी मंजूर नहीं थी। कहते हैं इन्हीं सब कारणों के चलते करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की शादी नहीं हो सकी थी। जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी कर ली।