आर्यन को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े ने सालों पहले शाहरुख पर लगाया था जुर्माना

मुंबई: मुंबई के क्रूज ड्रग पार्टी मामले में नारकोर्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी मुंबई के खार वेस्ट इलाके से की गई। इन सब घटना क्रम के बीच एक शख्स खूब चर्चा में है। उस शख्स का नाम है समीर वानखेड़े। समीर फिलहाल एनसीबी के डायरेक्टर के पद पर हैं। समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं। उन्होंने NIA, DRI समेत कस्टम अधिकारी के तौर पर भी काम किया है।
20 बैगों के साथ पकड़े गए थे शाहरुख
बता दें समीर जब कस्टम अधिकारी थे तब उन्होंने शाहरुख को 20 बैग के साथ पकड़ा था। दरअसल शाहरुख उस समय हॉलैंड और लंदन गए हुए थे और भारत लौटते वक्त उनके साथ करीब 20 बैग पकड़े गए थे, कस्टम अधिकारियों शाहरुख से पूछताछ की थी और 1.5 लाख के जुर्माने के साथ उन्हें छोड़ा गया था। पूछताछ करने वाली टीम कस्टम अधिकारी समीर वानखेड़े की थी।
आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभुमि नही: सतीश मानशिंदे
रविवार को आर्यन के न्यायिक हिरासत का तीसरा दिन है। इससे पहले आर्यन के वकील ने जमानत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। याचिका के ख़ारिज होने के बाद मानशिंदे का कहना है कि पहले वे किला कोर्ट के आदेश की कॉपी देखेंगे और फिर सोमवार को तय करेंगे कि आगे क्या करना है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को दलील दी थी की आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभुमि नही है और उनकी जड़े समाज में है इसलिए वे सबूतों के साथ कोई छेड़छाड नही करेंगे। लेकिन वहीं NCB ने ये कहकर विरोध किया कि इस मामले में जमानत पर सुनवाई सेशन कोर्ट में होनी चाहिए जिसपर मानसिंदे न कहा कि जो कोर्ट सजा दे सकती है वो बेल भी दे सकती है।