
नई दिल्ली: सना खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2005 में आई फिल्म ‘यही है हाई सोसाइटी’ से की थी। बाद में वह ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ जैसी अहम फिल्मों में भी नज़र आई थीं। उसके बाद सलमान खान के शो बिग बॉस से भी काफी सुर्खियों में आईं थी। इन दिनों सना अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। एक समय था जब सना अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं। ग्लैमरस सना की जिंदगी तब बदली जब उन्होंने फिल्म छोड़कर गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली। बता दें अब सना पूरी तरह से धार्मिक रंग में रंगी नजर आती हैं।
निकाह से पहले मौलाना सना को बोलते थे बहन जी
हाल ही में सोशल मीडिया पर सना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहीं हैं कि कैसे मौलाना उनकी जिंदगी में आए। सना अपनी ही तरह दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करना चाहती हैं कि वो भी इस्लाम की राह चुनें जैसे उन्होंने चुना। सना अब इंस्टाग्राम पर भी बिना हिजाब नजर नहीं आतीं हैं। सना बताती हैं कि कैसे उनके पति पहले उन्हें बहन-बहन पुकारा करते थे।
बॉलीवुड की दुनिया से बाहर, अल्लाह की इबादत में लाना चाहते हैं मौलाना
सना खान ने कहा, ‘पहले हम किसी मौलाना को देखते थे तो भाग जाया करते थे या मुंह फेर लिया करते थे, ऐसा लगता था जैसे अल्लाह की पुलिस सामने आ गई हो, क्योंकि हमें लगता था कि ये हमें जहन्नुम में भेज देंगे। ‘सना खान ने आगे बताया, ‘साल 2018 के आखिरी की बात है, हमारी मुलाकात एक दावत में हुई थी। आप यकीन नहीं करेंगे कि अनस मुझे बहन बुलाते थे। मैं सोचती हूं तो मुझे अभी भी हंसी आती है। उनका मानना है कि अगर कोई एक भी इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है तो शायद और बहनों का फायदा हो जाए।’