मनोरंजनवायरल

‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आएंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत

मुंबई: कंगना और अरविंद स्वामी सबके पसंसदीदा “द कपिल शर्मा ” शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए कई सारे सेलिब्रिटी शो का हिस्सा बनते हैं और अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं।

कुछ समय पहले ही शो में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। अब शो में कंगना रनौत और अरविंद स्वामी अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी का प्रमोशन करते नजर आएंगे।

फिल्म में कंगना, जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर काफी इंतजार हो रहा है। अब जब फिल्म की रीलीज डेट पास आ रही है, तो कंगना फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं।

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कंगना रनौत पहले भी शिरकत कर चुकी हैं। और अब अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के लिए आई हैं।

थलाइवी में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाने के लिए और खुद को किरदार मे ढालने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने अपना वजन बढ़ाया। साथ ही ट्रांसफॉर्मेशन भी कराया ताकि वो खुद को पूरी तरह से इसमे ढाल सके। एक अच्छा किरदार निभा सके।

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने महराष्ट्र सरकार से ये अपील की है कि वे थियेटर्स को खोल दें ताकि थलाइवी फिल्म को रिलीज किया जा सके। और सिनेमा में चलाया जा सके और अब तो महाराष्ट्र में कोरोना के केस भी घट गए हैं। ऐसे में सरकार को सिनेमा हॉल्स खोल देने चाहिए।

Related Articles

Back to top button