Madhya Pradeshमनोरंजन

‘सिनेमाघरों में फिल्म देखने का इंतजार खत्म, भोपाल के 6 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में दिखेगी ‘बेल बॉटम’

भोपाल: भोपाल के सिनेमाघरों में गुरुवार को फिल्मी इंटरवल खत्म होगा। करीब 4 महीने बाद बड़े पर्दे पर नई मूवी दिखाई जाएगी। भोपाल के अल्पना, संगम, भारत, राज, ज्योति और रंगमहल सिनेमाघर में नई मूवी ‘बेल बॉटम’ लगेगी। हालांकि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार संचालकों को शर्तों का पालन करना होगा।

क्षमता से 50% दर्शक ही हॉल में बैठाए जा सकेंगे

MP के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को सरकार ने 15 जुलाई को ही अनलॉक कर दिया था। अप्रैल से ये लॉक हो गए थे। इन्हें खोलने के साथ सरकार ने दर्शकों की संख्या भी आधी यानी क्षमता से 50% तय की है। वहीं आपको बता दें कि MP के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को सरकार ने 15 जुलाई को ही अनलॉक कर दिया था। अप्रैल से ये लॉक हो गए थे। इन्हें खोलने के साथ सरकार ने दर्शकों की संख्या भी आधी यानी क्षमता से 50% तय की है।

शुरुआती दिनों में  कम दर्शक मिलने के भी आसार

कोरोना के कारण 15 जुलाई के बाद भोपाल के दो सिनेमाघर ही खुले थे, लेकिन उनमें पुरानी फिल्में ही लगाई जा रही हैं। नई मूवी रिलीज न होने के कारण अन्य सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स बंद ही थे। अब चूंकि, 19 अगस्त से नई मूवी ‘बेल बॉटम’ रिलीज हो रही है, इसलिए 6 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button