कानपुर में 8वां अजूबा आया सामने ,जाने क्या है ये अजूबा?

Share

कहते हैं न कुदरत कब क्या कर दे इस बात का अंदाजा किसी को नहीं होता है। कभी-कभी तो इस दुनिया में ऐसे मामले सामने आ  जाते हैं कि आपको भी विश्वास नहीं होगा। ऐसा ही एक अजीब सा मामला यूपी के कानपुर जिले से सामने आया है।कुदरत के करिश्मे के सामने हमारा मेडिकल साइंस भी बड़ा बेबस सा नजर आता है। ऐसा ही एक कारनामा यूपी के कानपुर (Kanpur) से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के शरीर में आमतौर पर मिलने वाली दो किडनी की बजाए 3 किडनी मिली हैं वहीं, इस बात की जानकारी मिलते ही जानने वाले हैरान रह गए।

कानपुर में मिली तीन किडनी वाला इंसान


आपको बता दें कि आमतौर पर इंसानों में केवल दो किडनी होती हैं। एक किडनी खराब होने या किसी को दान करने पर एक ही किडनी से काम चलाया जा सकता है। शरीर में केवल एक किडनी पर भी थोड़े परहेज के साथ व्यक्ति का जीवन आराम से गुजर सकता है। वहीं, कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक स्वस्थ इंसान में दो नहीं, बल्कि तीन किडनियां मिली हैं। आप भी यह जानकर हैरान हो गए होंगे. हो भी क्यों न आखिर बात ही ऐसी है। फिलहाल डॉक्टर उसे अपनी निगरानी में रख रहें हैं, लेकिन इस खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।