18th Lok Sabha: कल से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी समेत नवनियुक्त सांसद लेंगे शपथ

18th Lok Sabha: कल से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी समेत नवनियुक्त सांसद लेंगे शपथ

Share

18th Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार 24 जून को शुरू होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

कल से प्रारंभ होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार 24 जून को शुरू होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. सोमवा सुबह करीब 11 बजे से प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद अलग-अलग राज्यों के सांसद वर्णानुक्रम के अनुसार शपथ लेंगे. पीएम मोदी और उनके मंत्रिपरिषद समेत 280 नवनिर्वाचित सांसद कल शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद मंगलवार (25 जून) को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण करेंगे.

18th Lok Sabha: 26 जून को लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव

बता दें कि बीते 17-18 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रियों की अहम बैठक हुई थी. बैठक के दौरान लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस बीच भाजपा ओम बिड़ला को दूसरी बार स्पीकर बना सकती है. बता दें कि राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला पहली बार भी लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें- SCO Summit 2024: SCO शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, विदेश मंत्री करेंगे प्रतिनिधित्व

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप