दिसंबर में GST कलेक्शन से सरकारी खजाने में जमा हुए 1.29 लाख करोड़

वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के आखिरी महीने में 1.29 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन जमा हुआ।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि पिछले साल दिसंबर में इकट्ठा हुए जीएसटी कलेक्शन की रकम से ये रकम 13 फीसदी अधिक है।
हालांकि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन के तौर पर 1.31 लाख करोड़ रुपये सरकारी खजाने में इकट्ठा हुए थे, जिसका मतलब है कि दिसंबर का कलेक्शन पिछले महीने से कम रहा है।
हालांकि लगातार पिछले छह महीने से जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये महीने से अधिक हो रहा है।