Biharराजनीति

JDU ने जारी किया एनिमेशन वीडियो, पीएम मोदी को रावण, नीतीश कुमार को बताया बम

बीते दिन पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में भी हलचल देखने को मिली जब जेडीयू (JDU ) के प्रवक्ता ने एनिमेशन वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को रावण दिखाया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के मौके पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए जातिवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला था। जिसके बाद अब सियासत तेज हो गई है।

पीएम मोदी को ‘रावण’ और नीतीश कुमार को बम दिखाया

दशहरे पर पीएम के बयान से बिहार में महागठबंधन भड़क गया है और जेडीयू ने हमला बोलेते हुए कहा कि जाति सर्वे के बाद बीजेपी बेचैन हो गई है। वहीं, आरजेडी ने कहा कि ऐसी भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 2024 में बिहार की जनता, बीजेपी को यहां से उखाड़कर ही दम लेगी। जबकि, बीजेपी का कहना है कि बिहार में ही बुराई का सबसे बड़ा रावण मौजूद हैं।

जदयू की तरफ से एक एनिमेशन जारी किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को दिखाया गया है। यही नहीं एनिमेशन वीडियो में पीएम मोदी को ‘रावण’ और नीतीश कुमार को बम की तरह पेश किया गया है। यह बम पुतले की नाभि में जाकर कुछ देर में ब्लास्ट हो जाता है। इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने 2024 में पीएम मोदी पर अटैक की कोशिश की है।

बीजेपी का पलटवार

जदयू प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस एनीमेशन वीडियो पर बीजेपी ने तीखी नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने इसे लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी मानसिकता बताया है। अरविंद सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एनीमेशन जेडीयू का वह सच बताता है जिसमें वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते हैं। अरविंद सिंह ने कहा कि इस एनीमेशन में नीतीश कुमार को आत्मघाती बम दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:CG Election: विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने फेके पर्चे

Related Articles

Back to top button