Delhi Crime News : मोहन गार्डन में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन में गुरुवार को एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती (25) के शरीर पर गला घोंटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि शव एक स्थानीय युवक को दिखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।
द्वारका पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के भगवती गार्डन इलाके में शव बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बात चलेगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस वहां तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, जिससे दोषियों के बारे में जानकारी मिल सके। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।