आमिर खान और किरण राव के तलाक की वजह है फातिमा..?

मुंबई : बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के तलाक की खबर पर तो लोगों का विश्वास कर पाना जरा
मुश्किल हैं। ये खबर चौका देने वाली इस वजह से भी हैं क्यों कि सभी को लोग एक आदर्श पति पत्नी के रूप में देखते थे फिर जब अचानक से इनके अलग होने की
खबर जब साफ हुई तो सारे लोग चौक गए, दोनों ने अपना 15 साल का रिश्ता खत्म करते हुए बताया है कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.
इस कपल का यूं अचानक अलग होने की खबर देना कई लोगों के लिए हैरान कर देने वाला फैसला था. अब जब तलाक की खबर सामने आ गई है तो लोग इन सब का कारण एक बॉलीवुड की अभिनेत्री को बता रहे हैं
सोशल मीडिया पर जैसे ही आमिर और किरण के तलाक की खबर साझा,हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने एक्ट्रेस का नाम इस कदर घसीटा कि वो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं. लोगों का मानना है कि यह तलाक उन्हीं की वजह से हुआ है.
हालांकि फातिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आमिर को अपना एक मार्गदर्शक और लाइफ गुरु के तौर पर मानती हैं, लेकिन तलाक की खबरों के बाद लोग सोशल मीडिया पर आमिर और फातिमा के कथित लिंकअप पर खूब गॉसिप कर रहे हैं.