WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड का ‘द ओवल’ में कैसा है प्रदर्शन

Share

WTC  का फाइनल मैच इडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने WTC के इस सीजन बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

ऐसे में क्रिकेट प्रेमी को फाइनल मैच में भी एक रोमांचक मुकाबला की उम्मीद है।  क्रिकेट प्रेमी को एक नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के ओवल मैंदान पर प्रदर्शन कैसा रहा है ।

वही अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो लंदन के इस मैदान पर उनका प्रदर्शन निराशा भरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अब तक ओवल में 38 मैच खेले जिसमें से 17 मैचों में हार समाना करना पड़ा है, वही ऑस्ट्रेलिया ने 7 मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं। अन्य मैच ड्रॉ रहे।

भारतीय क्रिकेट टिम की बात करें, तो इस पिच पर इडिया टीम का प्रदर्शन भी संतोषजनक ही रहा है। ओवल में अब तक खेले 12 मुकाबलों में से महज 2 में ही भारतीय टीम को जीत का स्वाद चक पाई है, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही अन्य 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

द ओवल मैंदान में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली (169) ने बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने यहां 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं।