पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट से नहीं मिली राहत, इस मामले में जाएंगे जेल

Share

पहलवान सुशील कुमार  एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। मिली जानकारी के हिसाब से मशहूर पहलवान सुशील कुमार एक बार फिर से मुश्किलों में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सागर धनख़ड़ हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार समेत कुल 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय मान लिए हैं।

सीधे तौर पर ये आरोप हत्या के प्रयास से जुड़े हुए है। खबर तो ये भी है कि इस मामले में 17 में से दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अगर पूरे फसाद की बात करें तो 4 मई 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर और सोनू की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान सागर की दर्दनाक मौत हो गई थी और इस घटना में सोनू महाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

फिलहाल इन आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। कोर्ट  ने इन सभी 17 आरोपियों समेत फरार लोगों को आरोपी साफ कर दिया है, ये तो आगे आने वाला समय बताएगा कि आगे क्या होगा।

अन्य खबरें