Biharक्राइमराज्य

नालायक बेटा: मां ने नहीं दिए रुपये तो पीट-पीटकर कर दी हत्या

बिहार के लखीसराय में बेटे ने मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया। वो पैसों के लालच में इस कदर अन्धा हो गया कि उसने अपनी मां को ही पीट-पीटकर मार डाला। बीच वचाव करने आए भाई पर भी हाथ उठाया। पुलिस आरोपी बेटे की गिफ्तारी को दबिश दे रही है।

बेटी की शादी के लिए जमा की थी रकम

घटना मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्र टोला की है। यहां रहने वाली पुतुल देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए पांच लाख रुपये की रकम जमा की थी। उसके बड़े बेटे नंदू की इन रुपयों पर नजर थी। नंदू अपनी मां से रोज इन पैसों की मांग करता लेकिन मां मना कर देती। शनिवार को मां के रुपये देने से मना करने पर नंदू ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। मां को बचाने आए भाई राकेश को भी पीटा। घटना से बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़ें:Bihar: सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हत्या या हादसे में उलझी गुत्थी

Related Articles

Back to top button