
क्रिकेट वर्ल्ड कप के कई मैच में अफगानिस्तान की पहली जीत के बाद एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और रोते हुए मुजीब उर रहमान के गले लग गया। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है और फिलहाल यह देश भयानक भूकंप की त्रासदी से जूझ रहा है।
यह अफगानी बच्चा भारत वर्ल्ड कप देखने आया हुआ है। उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। बच्चा दौड़ता हुआ आया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले मुजीब उर रहमान से लिपट गया। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, बदले में अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन बना दिया। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 57 गेंद पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। विकेटकीपर इकराम अलीखिल ने 58 और राशिद खान ने 23 रनों की पारी खेली।
जवाब में इंग्लैंड 40.5 ओवर में 215 पर निपट गया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 9.3 ओवर में 37 रन देकर राशिद खान के हिस्से भी 3 विकेट आए। मोहम्मद नबी ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 शिकार किए।