वर्ल्ड कप 23 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, मार्श-इंग्लिस ने किया कमाल

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है. वहीं श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है. श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 210 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसे ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतक जड़े. मार्श ने 52 रन बनाए. वहीं इंग्लिस ने 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.