World Cup 2023: अफगानिस्तान ने 69 रनों से इंग्लैंड को हराया, स्पिनर्स ने किया कमाल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 285 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड को 40.3 ओवर में 215 रनों पर ढेर कर दिया.
2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जहां यह पहली जीत है. वहीं इंग्लैंड की तीन मैचों में दूसरी हार है. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी ने दो विकेट हासिल किए.