क्या द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप जीत पाएगा?

Share

क्या राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2007 वर्ल्ड कप वाला प्रदर्शन दोहराने की तरफ अग्रसर है? 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर गई थी। उस वक्त ग्रेग चैपल टीम इंडिया के हेड कोच थे और राहुल द्रविड़ कप्तान। तब भी इसी तरह टीम इंडिया में उथल-पुथल का दौर चल रहा था।

आर. अश्विन ने कहा है कि हमें 2023 के आखिर में होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं देनी चाहिए। अगर हम जीत जाते हैं तो बहुत बढ़िया, वरना हमें इस वर्ल्ड कप के बाद मूव ऑन कर जाना चाहिए। अब ये मूव ऑन वाली बात परेशान करती है। क्रिकेट फैंस के लिए ICC ट्रॉफी क्या मायने रखती है, यह बताने की जरूरत नहीं है।

2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंतिम बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से हम तरस कर रह गए। लीग स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल तक में पहुंचकर टीम इंडिया को शिकस्त नसीब हुई। अबकी बार 2011 की ही तरह वर्ल्ड कप हिंदुस्तान की सरजमीं पर खेला जा रहा है। भारत के पास खिताबी जीत हासिल करने का इससे सुनहरा मौका दूसरा कोई नहीं हो सकता। पर वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडियन टीम मैनेजमेंट ने म्यूजिकल चेयर खेलना शुरू कर दिया है। 

46 वनडे शतक लगा चुके विराट कोहली और 30 ODI सेंचुरी जड़ने वाले रोहित शर्मा को वाइट बॉल क्रिकेट से दूर किया जा रहा है। भारत-वेस्टइंडीज जैसी कमजोर गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम के खिलाफ पहले टी-20 में 150 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सका। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान 12 साल में सिर्फ 6 मैच रेस्ट करने वाले विराट रोहित की कप्तानी के बाद डेढ़ साल में 25 मैच रेस्ट कर चुके हैं।

अब सवाल यह है कि हिंदुस्तान के सबसे फिट क्रिकेटर को इतने मुकाबलों के लिए रेस्ट करने की क्या जरूरत आन पड़ी? इस सूरत-ए-हाल में विराट कोहली का 100 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने का सपना और भारत का वर्ल्ड कप जीतना संकट में पड़ता नजर आ रहा है। T-20 इंटरनेशनल से तो अब विराट को हमेशा के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। यह वही विराट हैं।

 जिन्होंने T-20 वर्ल्ड कप में 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर 160 का टारगेट चेज करवा दिया था। नए मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने युवा T-20 टीम बनाने का इशारा कर दिया है। वनडे वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले लगातार एक्सपेरिमेंट्स का दौर जारी है। अलग-अलग सीरीज में अलग-अलग कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। सौरभ गांगुली से लेकर कपिलदेव तक विराट कोहली को लगातार हर फॉर्मेट की टीम में खेलता हुआ देखना चाहते हैं, पर चयनकर्ताओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

आपको शायद यकीन नहीं होगा, 22 मार्च 2023 के 163 दिनों बाद विराट कोहली सीधा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेलने उतरेंगे। विराट कोहली ने 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई ODI सीरीज के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-1 से ODI सीरीज जीत ली। अब टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट सीधे 30 अगस्त से एशिया कप में खेलना है। इस टूर्नामेंट में 2 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। यानी अब सीधे विराट कोहली उस महामुकाबले में ही नजर आएंगे, जिसमें पूरे एक महीने का वक्त बाकी है।

विराट कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट का यह रवैया समझ नहीं आ रहा है। जिस बल्लेबाज पर भारत को 12 साल बाद विश्व विजेता बनाने का दारोमदार है, उसके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार बंद किया जाए। विराट कोहली को लगातार मुकाबले खेलने का अवसर दिया जाए। अगर विराट नियमित तौर पर मैदान पर आएगा, तो 100 इंटरनेशनल शतक जरूर लगाएगा। भारत को विश्वविजेता भी बनाएगा।

अन्य खबरें