क्या हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को कप्तानी से करेंगे रिप्लेस?

Share

हार्दिक पंड्या बतौर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। IPL की नाकामी के बाद रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अंतिम मौका होगा। हिटमैन की कप्तानी संकट में है।

 IPL 2023 में रोहित की बात करें तो 16 मैच में मात्र 332 रन सिर्फ 20.75 एवरेज से बना पाये। रोहित शर्मा लंबे वक्त से उस अंदाज में नहीं नजर आ रहे हैं, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने मिडिल ऑर्डर में 605 रन बना दिए, पर रोहित शर्मा की नाकामी MI पर भारी पड़ गई।

हिटमैन का बल्ला नहीं चला, तो भारतीय उम्मीदें धराशाई

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर काफी हद तक निर्भर कर रही है। अगर हिटमैन का बल्ला नहीं चला, तो भारतीय उम्मीदें धराशाई हो सकती हैं।  BCCI के सूत्र कह रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल नहीं जीत पाती है, तो हिटमैन की कमान में ODI वर्ल्ड कप संकट में आ जाएगा।

BCCI का एक वर्ग लंबे वक्त से रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपना चाहता है। खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हिटमैन के लिए रेड बॉल से खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना अनिवार्य हो गया है।

बतौर इंडियन कैप्टन हिटमैन का पहला ICC फाइनल

इसकी अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि आईपीएल के दौरान हर दूसरे दिन रोहित शर्मा वक्त निकालकर रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे थे। WTC फाइनल बतौर इंडियन कैप्टन हिटमैन का पहला ICC फाइनल होगा। BCCI के कुछ अधिकारी और चयनकर्ता रोहित शर्मा की फिटनेस से भी नाखुश हैं। IPL की नाकामी भी हिटमैन के खिलाफ जा रही है।

 BCCI का मानना है कि अगर इस साल होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और ODI वर्ल्ड कप भारत नहीं जीतता है, तो फैंस का गुस्सा भड़केगा। इसका असर IPL की लोकप्रियता पर भी पड़ सकता है। अधिकारी साफ तौर पर कह रहे हैं कि अगर विराट कोहली को जबरन कप्तानी से हटाया जा सकता है, तो फिर हिटमैन से भी कप्तानी वापस ली जानी चाहिए। ऐसे में रोहित शर्मा को WTC फाइनल में जान झोंकनी होगी। अगर भारत नहीं जीता, तो कप्तानी में बड़ा बदलाव दिखेगा