Other States

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर क्यों लगा किसान के अपमान का आरोप? बीजेपी ने उठाए सवाल

फटाफट पढ़ें

  • खरगे पर किसान अपमान का आरोप लगा है
  • वीडियो में किसान से तुलना की गई
  • मामला कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का है
  • बीजेपी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की
  • कांग्रेस पर किसानों से नफरत का आरोप

Kharge Farmer Insult : कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे पर एक किसान का अपमान करने का आरोप लगा है. मामला कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी जिले का है, जहां खरगे और एक किसान के बीच हुई बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर एक किसान का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक में बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी जिले में मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान का अपमान किया. बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कांग्रेस और खरगे की आलोचना की है.

मामला कर्नाटक के कलबुर्गी जिले का है

मल्लिकार्जुन खरगे की एक किसान के साथ बातचीत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में खरगे पूछते हैं, “तुमने कितने एकड़ में बोया है?” जब किसान जवाब देता है “चार एकड़”, तो खरगे कहते हैं, “मेरा 40 एकड़ है”. खरगे ने कहा, “मेरी हालत तुमसे भी ज्यादा खराब है. तुम आकर मुझे बता रहे हो. तुम मुझे बता सकते हो, “उन्होंने कहा, “प्रचार के लिए यहां मत आओ. मुझे इसके बारे में पता है. मूंग, उड़द और अरहर, सभी फसलें नष्ट हो गई हैं. आप तो कम से कम इसे झेल सकते हैं. हम इसे झेल भी नहीं सकते क्योंकि मेरा नुकसान बहुत बड़ा है. जाकर मोदी और शाह से पूछो.

कांग्रेस पर किसानों से नफरत का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एक किसान की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने खरगे की आलोचना करते हुए कहा- “कांग्रेस किसानों का अपमान करती है! जो किसान खरगे से मिलने गए थे, उन्हें जाने को कहा गया और कहा गया- प्रचार के लिए मेरे पास आना बंद करो. कांग्रेस और राहुल गांधी हमारे किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?”

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से लागू होगा ‘वर्टिकल सिस्टम’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button