
विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद केएल राहुल से कहा कि तुमने इसे मेरे लिए बहुत आसान कर दिया। दरअसल जब भारत की जीत के लिए 30 रन बचे थे, तब केएल राहुल ने विराट से कहा कि अब मैं गेंद को सिर्फ ब्लॉक करूंगा। आप बड़े शॉट खेलिए और अपना शतक पूरा करिए। यह तस्वीर तब की है, जब भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में 7 विकेट से हरा दिया।
केएल राहुल की सच्ची दोस्ती
विराट कोहली ने अपने दोस्त केएल राहुल को गले से लगा लिया। विराट की आंखों में जो संतोष का भाव है, वह केएल राहुल की सच्ची दोस्ती की बदौलत है। केएल राहुल ने विराट कोहली के शतक की खातिर सिंगल नहीं लिया। केएल राहुल ने साबित कर दिया कि उनके जैसा निःस्वार्थ खिलाड़ी आज विश्व क्रिकेट में दूसरा कोई नहीं है। केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि विराट कोहली ने मुझे सिंगल लेने के लिए कहा था।
विराट और राहुल के बीच क्या बातचीत हुई
विराट ने राहुल से कहा था कि अगर तुम सिंगल नहीं भागोगे, तो लोग कहेंगे कि हम अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेल रहे हैं। इस पर केएल राहुल ने जवाब दिया था कि हम आसानी से यह मैच जीत रहे हैं। इसलिए आप अपने शतक के लिए जाइए। आपका शतक बन जाएगा, हम मैच भी जीत जाएंगे।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103* रनों की पारी खेली। जिस वक्त विराट कोहली 74 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, भारत को जीत के लिए और विराट को शतक के लिए 26 रन बनाने थे। यहां से केएल राहुल ने एक भी गेंद नहीं खेली।
विराट ने 48वां वनडे शतक पूरा किया
विराट ने राहुल से कई बार सिंगल के लिए कहा, पर केएल राहुल अपनी बात पर अड़े रहे। इतने रन बाकी रहते हुए कभी किसी खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी की खातिर सिंगल लेने से इनकार नहीं किया था। केएल राहुल दूसरे छोर पर खड़े होकर विराट कोहली का शतक बनते हुए देखना चाहते थे। भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और विराट कोहली को शतक पूरा करने के लिए 3 रन बनाने थे।
विराट नसुम अहमद के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर डाउन द ट्रैक आए। गेंद को फुल लेंथ पर लिया और छक्का जड़ दिया। इसी के साथ विराट ने 48वां वनडे शतक पूरा कर लिया और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। शतक पूरा होते ही विराट कोहली केएल राहुल से लिपट गए।